नर्सेज नेता भार्गव का सम्मान समारोह आयोजित

 नर्सेज नेता भार्गव का सम्मान समारोह आयोजित
Spread the love

राजस्थान नर्सेंज एसोसिएशन जोधपुर के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं मथुरा दास माथुर अस्पताल के कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक श्री नटवर भार्गव 31 जनवरी 2025 को सेवानिवृत्त होने जा रहे है।
सेवानिवृति के पूर्व आज इनका संगठन द्वारा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
अध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने संबोधित करते हुए कहा कि श्री भार्गव संगठन के मजबूत स्तंभ रहे हैं। उन्होंने अपना पुरा जीवन संगठन को समर्पित किया है। नर्सेंज हित व संगठन हित में सदैव अग्रिम पंक्ति में तत्परता से खडे रहे।
संगठन की तरफ़ से आज उनका सम्मान समारोह संगठन के मुख्य कार्यालय, मथुरा दास माथुर अस्पताल में रखा गया। जहां सभी अस्पतालों के संगठन के पदाधिकारीगणो ने उनका सम्मान किया।
संगठन के संरक्षक पीयूष ज्ञानी, जिला महामंत्री राजु सिंह राजपुरोहित द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया। संयोजक गोपाल व्यास, सह सचिव बसंत रॉयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमलता चौधरी, अर्चना अग्रवाल, राजेश विश्नोई, नृसिंह परिहार, लीला भाटी, सुधा सिह, गायत्री मेड़तिया, सुर्या चौधरी, बिनु गुप्ता, किशन सिंह, किशन दादलिया सहीत सभी पदाधिकारियों ने पुष्प माला व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान दिया। कुसुम जोशी ने कविता के माध्यम से उनका गुणगान कर सम्मान किया।
सम्मान सभा में श्री नटवर भार्गव ने अपने कार्यकाल व संगठन के महत्व के बारे में जानकारी दी एवं संगठन की उपलब्धियों के बारे बताया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *