26 जनवरी पर पाल रोड़ स्थित श्याम नगर-जानकी नगर विकास समिति ने किया ध्वजारोहण।

लोकतंत्र के महापर्व गणतंत्र दिवस की सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देते समिति के धनराज विनायकिया ने बताया गणतंत्र दिवस के अवसर पर पाल रोड़ श्याम नगर-जानकी नगर विकास समिति के तत्वावधान में समिति मुख्य अतिथि पुखराज सिंह राजपुरोहित, अध्यक्षता मामराज बिश्नोई व विशिष्ट अतिथि जोगेन्द्रसिंह चौधरी आदि सदस्यों द्वारा भारत माता के तस्वीर माल्यार्पण पूजन कर राष्ट्रगान के साथ ध्वजारोहण किया गया । विनायकिया ने बताया गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में नन्ही बालिका द्धारा गणराज्य रामराज्य की प्रस्तुति दी व सदस्यों द्वारा गणतंत्र की महिमा गुणगान करते कहा कि भारतीय इतिहास में आज का दिन बेहद खास है आज ही के दिन हमारा राष्ट्र गणराज्य बना था।यह दिन हमें हमारे संविधान द्वारा निर्धारित सिद्धांतों और मूल्यों की याद दिलाता है। सभी ने मिलकर इन आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का संकल्प दौहराया गया।अंत मे लडडू वितरण करते सभी का मुंह मिठा कराया गया।