जोधपुर के डॉ डीपी सिंह कलकत्ता में सम्मानित

जोधपुर,24 जनवरी। कलकत्ता में आयोजित ऑल इंडिया फिजिशियन कांफ्रेंस में जोधपुर के डॉ दिनेशपाल सिंह को चिकित्सा क्षेत्र में उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।
कलकत्ता के बिस्वा बंगला मेला प्रांगण में एपीकॉन-2025 कांफ्रेंस में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एंडॉक्रिनलॉजी विभाग के वरिष्ठ स्पेशलिस्ट डॉ सिंह को यह सम्मान दिया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने व्याख्यान में डायबिटीज,ड्रग्स का उपयोग,एंटीबायोटिक्स ड्रग्स और क्रॉनिक लिवर इत्यादि विषयों पर विस्तृत प्रकाश डाला। कांफ्रेंस में देश के विभिन्न प्रदेशों के फिजिशियन चिकित्सकों ने भाग लिया।