डीआरएम ने ट्रेकमेंटनर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

जोधपुर, 23 जनवरी। उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमेंटेनर रवि प्रियदर्शी को उत्कृष्ट रेल कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्हें यह सम्मान ट्रैक की सुरक्षा में उठाए गए कदम पर दिया गया है।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि मंडल पर शीतकालीन पेट्रोलिंग के दौरान कर्मचारी बाकरा रोड़-मोदरान रेलखंड के किलोमीटर 91/0-1 में रेल फैक्चर को देख कर सामने से आ रही मालगाड़ी को तुरंत लाल सिग्नल दिखाकर के रोका और तुरंत सेफ्टी प्लेट बांधकर करके धीमी स्पीड से मालगाड़ी रवाना किया और अपने उच्च अधिकारियों को समय पर सूचना दी। कर्मचारी के इस कार्य को देखते हुए डीआरएम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर के सम्मानित किया गया।
डीआरएम ने कर्मचारी को रेल सुरक्षा एवं संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित कर कार्य की सराहना की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी मुकेश मीणा उपस्थित रहे।