रेलवे मजिस्ट्रेट ने कोर्ट कैंप में किया 467 प्रकरणों का निस्तारण

-फालना स्टेशन पर औचक जांच
जोधपुर,24 दिसंबर। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (रेलवे) परिणय जोशी ने मंगलवार को फालना रेलवे स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैंप में 467 विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया।
जोधपुर रेलवे कोर्ट द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे के फालना स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैंप के दौरान रेलवे मजिस्ट्रेट जोशी ने मारवाड़ जंक्शन, पाली,फालना,जवांई बांध,पिंडवाड़ा,सोजत रोड व आसपास के क्षेत्रों के 467 प्रकरणों का एक ही दिन में उल्लेखनीय निस्तारण किया।
बाद में रेलवे मजिस्ट्रेट ने फ्लाइंग स्क्वायड के शेर सिंह पंवार, कोर्ट स्टाफ मनीष काकड़ा व दिनेश सेन के साथ मिल कर रेलवे स्टेशन पर स्थित स्टाल ,बुकिंग, पार्किंग इत्यादि का निरीक्षण किया एवं रेलवे स्टेशन पर आमजन के वाहनों की पार्किंग संबधी असुविधा के संदर्भ में आवश्यक दिशा- निर्देश व कार्यवाही हेतु संबंधित निरीक्षक को निर्देशित किया । इस दौरान आरपीएफ निरीक्षक मदनलाल , सांवरमल,जीआरपी चौकी प्रभारी बाबूलाल जाट, कांस्टेबल भवानीसिंह ,सुरेंद्र सिंह बजंरगलाल भी उपस्थित रहे।