रेलवे स्काउट्स की छठी जिला रैली का रंगारंग उद्घाटन

 रेलवे स्काउट्स की छठी जिला रैली का रंगारंग उद्घाटन
Spread the love

-उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक ने ली मार्च पास्ट की सलामी
-स्काउट्स ने किया फिजिकल डिस्प्ले का हैरत अंगेज प्रदर्शन

जोधपुर,24 दिसंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की पांच दिवसीय छठी जिला रैली मंगलवार से यहां रेलवे स्टेडियम पर प्रारंभ हुई। उत्तर पश्चिम रेलवे के अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने झंडारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी से इसका उद्घाटन किया जोधपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित रंगारग एवं फिजिकल डिस्प्ले कार्यक्रम से उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर,जयपुर,अजमेर व बीकानेर मंडलों व राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड के कैडेट्स ने समां बांध दिया।

इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक ने रैली में भाग लेने वाले सभी गाइड्स को रैली में भाग लेने पर शुभकामनाएं दी। उद्घाटन समारोह में जोधपुर मंडल की स्काउट बैंड विशेष आकर्षक का केंद्र रही जिसने बैंड डिस्प्ले से मन मोह लिया। बाद में स्काउट्स ने हैरत अंगेज फिजिकल डिस्प्ले से स्वस्थ व एकजुट रहने का संदेश दिया।

समारोह को संबोधित करते हुए डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से युवाओं में न केवल सामाजिक समरसता,अनुशासन और टीम भावना विकसित होती है बल्कि वह कुशल लीडरशिप के लिए भी तैयार होते हैं।

प्रारंभ में स्काउट के मुख्य जिला आयुक्त अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया तथा अंत में जिला आयुक्त एवं मंडल कार्मिक अधिकारी प्रभारी अभिषेक गांधी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। स्काउट कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त रामगोपाल सांखला ने किया।

स्काउट के सहायक जिला आयुक्त रोहित दत्त पणिया के अनुसार रैली के दौरान एसडीआरएफ की ओर से सीपीआर,पानी संबंधित हादसों में बचाव,आग बुझाने के तरीकों व प्राथमिक चिकित्सा से जुड़े बहु उपयोगी प्रशिक्षण के अलावा ध्यान योग व मिलेट पर विशेष सत्र होंगे।

इस अवसर पर श्रीमती कल्पना माहेश्वरी,महिला कल्याण संगठन की मंडल अध्यक्ष श्रीमती दीपशिखा सिंह,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास खेड़ा,वरिष्ठ भंडार प्रबंधक अरविंद शर्मा,वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(कर्षण)विपिन कुमार तथा कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि व रेलकर्मचारी भी उपस्थित थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *