बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का जोधपुर में सबसे बड़े फैन ने 89वा बर्थडे मनाया, जीव जंतु सेवा करते हुए जन्मदिन मनाया

 बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र का जोधपुर में सबसे बड़े फैन ने 89वा बर्थडे मनाया, जीव जंतु सेवा करते हुए जन्मदिन मनाया
Spread the love

अन्य सामाजिक हितकारी कार्य किए

जोधपुर.सिने स्टार धर्मेंद्र का 89वा जन्मदिन के मौके पर मिलिए जोधपुर शहर में उनके सबसे बड़े फेन धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया से
पल पल दिल के पास…. जट यमला पगला दीवाना… के साथ धर्मेंद्र के अनेक हिट गानों पर डांस कर रहें यह है जोधपुर के मंडोर स्थित नागोरी बेरा के रहने वाले धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया। धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने सातवीं क्लास में ही अपना नाम धर्मेंद्र रख लिया। उनके पास सिने स्टार धर्मेंद्र के 5 हजार से ज्यादा फोटो का कलेक्शन है और वे कई बार धर्मेंद्र से भी मिल चुके हैं।खास बात यह है कि वह अपने दोनों बेटों को भी शनि और बॉबी कह कर बुलाते हैं।
धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने सीने स्टार धर्मेंद्र का बर्थडे पूरे परिवार के साथ मनाया इस मौके पर केक काटा और सीने स्टार धर्मेंद्र के हिट गानों पर जमकर डांस भी किया।

धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि वह मनोहर सिंह से धर्मेंद्र कैसे बने…

उन्होंने बताया कि उन दिनों में सातवीं क्लास में पढ़ता था तब में धर्मेंद्र की फिल्में नया जमाना, सत्यकाम सहित कई फिल्में देखी यह फिल्में देखकर में काफी भावुक हो गया था धर्मेंद्र पहले पेंटिंग करते थे और ऐसी फोटो बनाते तो मुझे भी लगा कि में भी उनकी तरह ऐसा बनु इसीलिए जब भी उनकी कोई फिल्म रिलीज होती तो में पहले दिन ही देखने चला जाता था उस समय से ही मैं धर्मेंद्र का दीवाना हो गया। सातवीं क्लास तक मेरा नाम मनोहर सिंह था धर्मेंद्र से प्रभावित होने के बाद में खुद का नाम भी धर्मेंद्र रख लिया और उनकी तरह ही बॉडी बनाने के लिए जिम ज्वाइन की हेयर स्टाइल ड्रेसिंग आवाज व नेचर उनकी तरह करने के बाद शपथ पत्र देकर अपना आधिकारिक नाम ही धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया करवा लिया यही नहीं वें अपने छोटे बेटे को बॉबी व बड़े बेटे को शनि के नाम से ही बुलाते हैं। धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि में सातवीं क्लास से ही उनका हर बर्थडे मना रहा हूं।

जोधपुर पूर्व नरेश गजसिंह ने दिया पत्र……
जोधपुर आने वाले सभी फिल्मी सितारे उम्मेद भवन पैलेस में ही ठहरते हैं. धर्मेंद्र भी जब भी जोधपुर आते थे तो मैदान में रुकते थे. साल 1988 में धर्मेंद्र सिसोदिया ने पूर्व नरेश सिंह से मुलाकात की. उन्हें कहा कि वो धर्मेंद्र के बड़े फैन हैं. उनसे मिलना चाहता हैं, लेकिन उम्मेद भवन में एंट्री नहीं हो पाती है. ऐसे में पूर्व नरेश गजसिंह ने सिसोदिया को अपने लेटर पैड पर लिखकर दिया कि जब भी धर्मेंद्र यहां आए तो सिसोदिया को यहां प्रवेश करने दिया जाए. यह सिलसिला लगातार जारी है. खुद धर्मेंद्र भी अपने इस जबरे फैन को पहचानते हैं ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *