भारतीय संविधान निर्माता का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया

 भारतीय संविधान निर्माता का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
Spread the love

बड़ागांव (झांसी)- नगर के डॉ भीमराव अम्बेडकर पार्क में डॉ बी.आर. अम्बेडकर समिति के तत्वावधान में भारतीय संविधान निर्माता नारी उत्थान के मुक्ति दाता गरीबों मजलूमों के भाग्यविधाता बोधिसत्व परम् पूज्य बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया सबसे पहले मुख्य अतिथि के रूप में बुन्देलखण्ड अध्यक्ष,सुगत बौद्ध विहार पारीछा के प्रबन्धक बौद्ध धम्म गुरु भंते कुमार काश्यप जी और पारीछा परियोजना सचिव श्री कमलेश कोटरा जी के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और सभी उपासक, उपासक उपासकाओं द्वारा पुष्प अर्पित व कैन्डल जलाकर और भावभीनी श्रद्धांजलि दी इसके बाद बौद्ध धर्म गुरु द्वारा सभी लोगों से त्रिसरण पंचशील पाठ व बुद्ध वंदना कराकर धम्म देशना दी कुछ वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के कठिन जीवन संघर्षों पर विस्तार से विचार व्यक्त किए भारती चौधरी द्वारा बाबा साहब की श्रद्धांजलि पर सुंदर गीत गाया गया। इस अवसर पर समिति के कार्यक्रम संयोजक कमलेश कुमार चौधरी, कैलाश नारायण संग्रह अमीन, मनोहर लाल DRO, राजेश कुमार, हिरदेश कुमार बाबू जी ब्लॉक बड़ागांव, शुशील बाबू जी,सूर्य पाल सिंह पूर्व एस आई, शिरोमणि सिंह अध्यापक, प्रकाश कुशवाहा चेयरमैन प्रतिनिधि,रतीराम कुशवाहा, रमाशंकर कुशवाहा, जमना प्रसाद,रजनीश कुमार पूर्व प्रधानाचार्य, हरीराम साहू, हरिश्चंद्र एल टी, रामप्रसाद विनोद कुमार,नारायण दास, रमेश चंद्र दाऊ,मदन, हर्षित राना, रामरतन,श्रोवन सिंह,मिथिला बौद्ध, शोभा बौद्ध, जमुना देवी, पुत्ती देवी, मालती देवी, लक्ष्मी देवी,केशकली, मुस्कान,साबित्री, शिवानी, उर्मिला, मोनिका, इत्यादि काफी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। सभी का आभार व्यक्त अशोक कुमार स्क्रैप विक्रेता ने किया बाद में सभी को सपना अमित राना की ओर से प्रसाद में खीर बितरण की गई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *