भावी के सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल सीरवी मिले कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत से ।

बिलाडा में आई माता का प्रसिद्ध धाम में आने का दिया न्योता
कर्नाटक के माननीय राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत और उनके OSD,शंकर लाल गुर्जर का सूर्यनगरी जोधपुर आगमन पर टीम SRD के कार्यकर्ता प्रफुल्ल आगलेचा,योगेंद्र चौधरी (खींवसर उपचुनाव सह प्रभारी)और रामलाल परिहार युवा भाजपा नेता द्वारा स्वागत किया गया ।राज्यपाल इन दिनों जोधपुर के दौरे पर हैं प्रफुल सीरवी ने राज्यपाल महोदय से क्षेत्र का सबसे बड़ा धाम बिलाडा आई माता नगरी में आने का न्योता दिया राज्यपाल के osd ने जल्द ही राज्यपाल का दौरा बिलाडा में करने का आश्वासन दिया ।