पेंशनभोगियों के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का आज अंतिम दिन-सेवानिवत्त रेल कर्मचारियों के लिए रेलवे अस्पताल में आज विशेष शिविर

जोधपुर,28 नवंबर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर पेंशनभोगियों की सुविधा हेतु चलाया जा रहा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट का मेगा अभियान रेलवे अस्पताल में शिविर के साथ संपन्न होगा।
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 3.0 के तहत शुक्रवार को अंतिम दिन मंडल रेलवे अस्पताल में आउटडोर समयावधि सुबह साढ़े नौ से अपराह्न डेढ़ बजे तक विशेष शिविर जारी रखा जाएगा तथा इस दौरान आने वाले पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना कर जारी किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि इस हेतु अस्पताल में चल रहे विशेष शिविर में गुरुवार को लगभग सौ पेंशनभोगियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बना कर जारी किए गए जिससे उन्हें राहत मिली।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के उपक्रम कार्मिक,लोक,शिकायत व पेंशन कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जोधपुर रेल मंडल पर 17 विभिन्न स्थानों पर शिविरों में अब तक डेढ़ हजार पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवित प्रमाण-पत्र बनवाए तथा इस संबंध में विस्तृत आधुनिक जानकारी हासिल की ।
शुक्रवार को अभियान के अंतिम दिन रेलवे अस्पताल के आउटडोर समयावधि में पेंशनभोगी आधार कार्ड,बैंक पास बुक, पीपीओ की फोटो कॉपी तथा मोबाइल नंबर जमा कर अपना जीवित प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।