स्व. बंशीलाल और अरुण स्मृति मे किया 41 यूनिट ब्लड डोनेशन

रक्तकोष फाउंडेशन जोधपुर और आसेरी परिवार द्वारा स्व अरुण आसेरी और बंशीलाल आसेरी की स्मृति मे रक्तदान शिविर रक्तशाला मे आयोजित हुआ ।
रक्तकोष फाउंडेशन जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता ने बताया की शिविर मे 41 रक्तदाताओं ने रक्तदान करके शिविर को
सफल बनाया ।
शिविर आयोजक कांतिलाल आसेरी परिवार ने बताया की शिविर छोटे भाई अरुण आसेरी की याद मे आयोजित किया और भाई को श्रदांजलि अर्पित की ।
आयोजक कांतिलाल आसेरी और आसेरी (जिनगर समाज ) ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रगट किया ।
शिविर मे महिलाओ ने भी रक्तदान करके शिविर को सफल बनाया ।
शिविर मे जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बांता, रक्तकोष फाउंडेशन संयोजक कैलाश मेघवाल,करण सिंह, माधव दास,डॉ संदीप, रश्मि,कांतिलाल आसेरी,चंद्रशेखर अरोड़ा सहित सम्मानित सदस्य मौजूद रहे ।