कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए एनडब्ल्यूआरइयू सदैव तत्पर-परिहार-रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव दिसंबर में

 कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए एनडब्ल्यूआरइयू सदैव तत्पर-परिहार-रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए चुनाव दिसंबर में
Spread the love

जोधपुर,22 नवंबर। दिसंबर के प्रथम सप्ताह में रेलवे कर्मचारी संगठनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनावों के सिलसिले में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एंप्लॉइज यूनियन की शुक्रवार को यहां मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक कार्यालय में प्रचार अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया।

यूनियन के जोधपुर मंडल कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए जोनल अध्यक्ष व मंडल मंत्री मनोज परिहार ने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन एक गैर राजनीतिक संगठन है तथा आगामी समय में संगठन द्वारा यूपीएस की कमियां दूर करने और कर्मचारियों को ओपीएस जैसे सभी लाभ दिलाने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेंद्र व्यास ने संगठन की मान्यता के लिए होने वाले चुनाव में कर्मचारियों से अधिकाधिक मतदान की अपील की।

बैठक का संचालन रविन्द्र कुमार प्रजापत व परमानंद गुर्जर ने किया जबकि सुनील टाक, जसबीर चौधरी,अभिषेक गांगुली,आशीष व्यास,अतुल व्यास,राज मिश्रा व आर के सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जितेंद्र ढाका,राजेश शर्मा,हारून खान,हेमसिंह,महेंद्र सिंह,मोंटू कुमार,गौतम,खींवराज,विक्रम सिंह,सलीमुद्दीन व दिनेश धायल सहित बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *