आयुर्वेद वि वि में 7 वा अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया।

 आयुर्वेद वि वि में 7 वा अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया।
Spread the love

छात्र छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति किया जागरूक।

“नेचुरोपैथी फूड एक्सपो”में विभिन्न पोषक आहार की लगाई स्टॉल्स ।

भोपाल के ,डॉ.करिश्मा साहीवाल ने “स्कोप ऑफ़ नैचुरोपैथी”विषय पर छात्र छात्राओं को दिया विशिष्ट व्याख्यान।

जोधपुर 19.11.24

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के आंगिक यूनिवर्सिटी कालेज ऑफ नेचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज मे दिनाक 18/11/24 को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति की प्रेरणा से 7वा अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ चंद्रभान शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति महोदय की अध्यक्षता में हुआ,इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया गया।रंगोली के माध्यम से प्राकृतिक चिकित्सा की विधाओं को प्रदर्शित किया।इस अवसर पर नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंसेज महाविद्यालय,भोपाल के रिसर्च ऑफिसर,डॉ.करिश्मा साहीवाल ने “स्कोप ऑफ़ नैचुरोपैथी”विषय पर छात्र छात्राओं को ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान का आयोजन किया गया साथ ही “नेचुरोपैथी फूड एक्सपो”में विभिन्न पोषक आहार की स्टॉल्स लगाई,कुलपति महोदय ने वर्तमान एवं भविष्य में प्राकृतिक चिकित्सा के स्वास्थ्य संरक्षण में योगदान के बारे में जागरूक किया।इस अवसर पर पूर्व कुलसचिव एवं विभागाध्यक्ष प्रो.गोविंद सहाय शुक्ल,द्रव्यगुण विभागाध्यक्ष प्रो.चंदन सिंह,संजीवनी चिकित्सालय अधीक्षक प्रो.गोविंद गुप्ता, उपकुलसचिव प्रो.मनोज अदलखा, डॉ.विजयपाल त्यागी, डॉ.गौरव नागर आदि उपस्थित रहे।डॉ.चंद्रभान शर्मा ने अतिथियो का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए,प्राकृतिक चिकित्सा विषय की थीम “प्राकृतिक चिकित्सा _स्वस्थ वृद्धावस्था एवम दीर्घायु के लिए” पर चर्चा करते हुए सजीव आहार की प्राकृतिक चिकित्सा में भूमिका को बताया।इस अवसर पर एसो.प्रो.धान्य उषा मधु कुमार, एसो.प्रो.डॉ.राकेश गुप्ता, असि.प्रो.डॉ.मार्कण्डेय बारहठ, असि.प्रो.डॉ.अजीत सिंह चारण,श्री सतीश ठाकुर उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *