बड़लेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन कल से

कलश यात्रा,हवन,भजन सध्या का होगा आयोजन
बालोतरा।
शहर के वार्ड सँख्या 44 प्रजापत कॉलोनी स्थित सोहन गिरी जी महाराज की समाधि पर प्रजापत समाज द्वारा नव निर्मित श्री बड़लेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन 20 व 21 नवम्बर को हर्षोल्लास व धूमधाम के साधु संतों के सानिध्य में किया जाएगा।
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के भैरुलाल प्रजापत ने बताया कि आयोजित बड़लेश्वर महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 20 नवम्बर बुधवार सवेरे 8 बजे विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा।जो मंदिर परिसर से रवाना होकर शहर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई पुनः मंदिर आकर विसर्जित होगी।उसके बाद दोपहर 11 बजे गणपति पूजन कर हवन का आयोजन किया जाएगा।हवन में यजमान परिवारों द्वारा आहूति दी जाएगी।
उन्होंने ने बताया कि बुधवार की रात्रि में विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे भजन गायक शिवपुरी महाराज एंड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
प्रजापत ने बताया कि महोत्सव के दूसरे दिन सुबह 11 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कर देव प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी।उसके बाद मंदिर शिखर पर कलश स्थापित कर ध्वजा बोलीदाता परिवार द्वारा चढ़ाई जाएगी।उज़के बाद महाआरती कर भगवान को भोग लगाने के बाद महाप्रसादी का आयोजन किया जाएगा।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में श्रीपति धाम सिरोही के महंत गोविंद वल्ल्भ दास महाराज,परेउ मठ मठाधीश ओंकार भारती महाराज,श्रीयादे मंदिर चाडो की ढाणी महंत हड़मान दास महाराज,श्रीयादे मंदिर भुका भगतसिंह महंत निर्मल दास महाराज,दण्ड मंदिर महंत लक्ष्मण दास महाराज,
कुड़ी मठ महंत तग भारती महाराज सहित अन्य साधु संतों का कार्यक्रम में सानिध्य मिलेगा।इस आयोजन को लेकर निज मंदिर को आकर्षक रंग बिरंगी रोशनी से दुल्हन की तरह सजाया गया।प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आयोजन समिति के सदस्य तैयारियों में जी जान से जुटे हुए है।