बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन

जोधपुर, 18 नवम्बर। रेलवे द्वारा महा कुभ मेले 2025 के लिए बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार:-
04811/04812, बाडमेर-बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा (01 ट्रिप)
गाडी संख्या 04811, बाडमेर-बरौनी स्पेशल रेलसेवा बाडमेर से दिनांक 19.01.25 को 17.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 03.30 बजे आगमन व 03.40 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 09.00 बजे बरौनी पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04812, बरौनी-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा बरोनी से दिनांक 21.01.25 को 23.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन जयपुर स्टेशन पर 02.50 बजे आगमन व 03.00 बजे प्रस्थान कर 13.00 बजे बजे बाडमेर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में बलोतरा, समदडी, जोधपुर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, आगराफोर्ट, टूण्डला,
इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां, दानापुर, पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर करेगी।
इस रेलसेवा में 04 द्वितीय शयनयान, 12 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 18 डिब्बे होगे।