निरूपा पटवा की रैगिंग कमेटी नियुक्ति

निरूपा पटवा को आई एच एम स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट में अनुशासनाधिकारी संबंधी व एंटी रैगिंग कमेटी का सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया
आई एच एम इंस्टिट्यूट के प्रिंसिपल के एल दूबे ने निरूपा पटवा को एंटी रैगिंग कमिटी का सदस्य नियुक्त किया एवं उन्हें कार्य की गोपनीयता एव सही निर्णय की सपथ दिलाई और विद्यार्थीयो को रैगिग के बारे में जानकारी से अवगत करवाने का भी लक्ष्य बताया
इंस्टिट्यूट में विद्यार्थी को फ़ूड प्रोडक्शन बेकरी व फ़ूड एंड बेवरेज सर्विस की पूर्ण जानकारी देकर उन के उज्जवल भविष्य के लिय तैयार करवाया जाता हे