सिंघवी श्रम विभाग में नियोजक प्रतिनिधि मनोनीत

बालोतरा। राजस्थान सरकार के श्रम विभाग ने न्यूनतम मजदूरी सलाहकार मंडल में बालोतरा के युवा उद्यमी मुदित सिंघवी को ‘नियोजित प्रतिनिधि’ मनोनीत किया है।
राज्य सरकार के श्रम विभाग ने एक आदेश जारी कर न्यूनतम मजदूरी सलाहकार मंडल का पुनर्गठन करते हुए सलाहकार प्रतिनिधियों का मनोनयन किया है जिसमें बालोतरा जिले से बालोतरा चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य युवा उद्यमी मुदित सिंघवी का नियोजक प्रतिनिधि के रूप में मनोनयन किया है।
सिंघवी के मनोनयन से स्थानीय उद्यमियों एवं मजदूरों में खुशी की लहर छा गई एवं उन्होंने सिंघवी को फूलमालाएं पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनाएं दी।
नियोजक प्रतिनिधि सिंघवी ने इस जिम्मेदारी के लिए राज्य सरकार का आभार जताते हुए कहा कि वे नियोजकों एवं मजदूरों के हित में विभाग के साथ समन्वय करते हुए कार्य करेंगे।