शांति निकेतन विद्यालय में आयोजित हुआ फन फेयर, बच्चों ने जम कर उठाया लुत्फ : एस. मदान

Spread the love

बालोतरा: विद्यालय प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी अयूब के. सिलावट ने बताया कि शांति निकेतन विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य प्रकाश श्रीश्रीमाल, ऑडिटर ओम प्रकाश बांठिया सीए तथा विशिष्ट अतिथि शशि मल्होत्रा ने विधिवत मेले का शुभारंभ किया।

स्कूल परिसर में आयोजित फन फेयर में विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने कुल 25 स्टॉल लगाए गए। बड़ी संख्या में बच्चों, अभिभावक और शहर के लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया l जिसमें बच्चे अपने पेरेंट्स के साथ मौज मस्ती, खेल और विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद, विभिन्न प्रकार के गेम्स, आइसक्रीम, कोल्ड ड्रिंक, सांस्कृतिक प्रोग्राम आदि ने मेला की शोभा बढ़ाई l

प्रकाश श्रीश्रीमाल ने कहा कि शिक्षा के साथ बच्चों के मनोरंजन के लिए मेले का आयोजन किया गया था। ऐसे आयोजन से बच्चों की प्रतिभा निखरती है।

ऑडिटर ओम प्रकाश बांठिया सीए ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। स्कूल सिर्फ़ सैद्धांतिक ज्ञान के लिए नहीं बल्कि ज़रूरी जीवन कौशल सिखाने के लिए भी होते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों को उद्यमिता की ओर प्रेरित करते हैं।

विशिष्ट अतिथि शशि मल्होत्रा ने बताया कि शिक्षकों ने विद्यार्थियों को व्यवसाय के सिद्धांतों के बारे में बताया और व्यवसाय की बुनियादी बातें सीखने का अवसर प्रदान किया। इससे उन्हें लागत मूल्य और लाभ की अवधारणाओं को समझने में भी मदद मिली।

प्रिंसिपल सुधा मदान ने बताया कि विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में फन फेयर में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अभिभावक जनों एवं नगर वासियों ने व्यंजनों का खूब आनंद लिया। बाल मेले के समय विद्यालय का समस्त स्टाफ विद्यालय बच्चों के साथ उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया।

विद्यालय प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शरद गोयल बताया कि मेले में हाऊजी गेम तथा लक्की ड्रा आकर्षण का केंद्र रहे। जिसमें बालोतरा नगर से आए हुए अभिभावकों ने हाउजी गेम एवं लक्की ड्रा में विभिन्न प्रकार के गिफ्ट आइटम्स के विजेता बने l मनोरंजन व ज्ञानवर्धन के लिए विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताएं हुई।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *