गुरुनानक जी 555 वीं जयन्ती प्रकाशपर्व धूमधाम मनाया

 गुरुनानक जी 555 वीं जयन्ती प्रकाशपर्व धूमधाम मनाया
Spread the love

बालोतरा गौर का चौक स्थित बालोतरा के गुरुद्वारे में सुबह 9 बजे शब्द कीर्तन का कार्यक़म से शुरू हुआ जिसमें बालोतरा के सिन्धी समाज समुदायक के लोगो ने अरदास की गुरुग्रन्थ साहब पेें मथा टेका श्रीमती रंजनी शिवनानी ने शब्दों वचनों उच्चारण किया समाज व देशवासियों और शहरवासियों के लिए खुशहाली की अरदास कर भोग लगाया और डॉ सन्तोष सिंह शिवनानी ने समाज के पदाधिकरी और सभी सदस्यों को गुरुनानक देव जी 555 वीं जयंती की बधाई दी उस के बाद कर्मबंद तरीके से प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान जिन्होंने गुरुद्वारे में मुख्य रूप से अपनी सेवा दी पूज्य सिन्धी समाज के अध्यक्ष वासुदेव बसरानी गोरधनदास मेघनानी प्रतापमल लालवानी नंदु पहुवानी महेश छब्ब्लनी नत्थूमल होतवानी बाबूलाल सुखनानी टीकामदास खियानी विनोद हासवानी प्रकाश मनवानी मनीष लालवानी रमेश सायानी योगेश सुखनानी नहुस पहुवानी
नवीन बसरानी गोविन्द सुखनानी मदन सोनी सुरेश कुमार महेश मेघनानी जयकिशन आसवानी गुरूमुख सुखनानी राजू आहूजा इन्द्रकुमार बसरानी देवानंद बलवानी जीतू छब्बलानी जीवनदास हासवानी नरेंद्रकुमार लालवानी लालचंद सोनी प्रकाश लालवानी सुनील लालवानी महेश लालवानी के साथ भारतीय सिन्धु सभा महिला मण्डल सरक्षक कौशल्या खियानी अध्यक्ष उषा सुखनानी के साथ मिल कर महिला मंडल अपनी और से सेवाएं दी सभी युवाओं ने अपनी अपनी तरीक़े से सेवा की पुज्य सिन्धी समाज की तरफ से राजा संगतानी ने गुरुनानक जयन्ती व देव दीपावली पर्व की सब को हार्दिक शुभकामनाएं दीं

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *