सदर विधायक रवि शर्मा ने बच्चों के साथ एच एस कॉन्वेंट स्कूल में मनाया चिल्ड्रंस डे

 सदर विधायक रवि शर्मा ने बच्चों के साथ एच एस कॉन्वेंट स्कूल में मनाया चिल्ड्रंस डे
Spread the love

झांसी! भट्टा गांव स्थित एच एस कॉन्वेंट जूनियर हाई स्कूल में बाल दिवस पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि सदर विधायक रवि शर्मा एवं आसरा एनजीओ की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए। बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट देखे एवं बच्चों को सराहन की, बच्चों को देख सदर विधायक को अपना बचपन याद आ गया, वहीं बच्चों ने जहां फूड स्टाल लगाए थे विधायक रवि शर्मा वही बच्चों के साथ बैठ गए एवं बच्चों के इस कार्य की सराहना की, तत्पश्चात सदर विधायक ने बच्चों को चॉकलेट वितरण की, विधायक रवि शर्मा ने कहा यह बाल दिवस सबसे अच्छे और सबसे रचनात्मक संदेशों, उद्धरणों और शुभकामनाओं के साथ एक बच्चे की मासूमियत और पवित्रता का जश्न मनाता है। अत्यंत हर्षोल्लास और शैक्षिक गतिविधियों से परिपूर्ण यह दिन बच्चों के अधिकारों की रक्षा और उनके कल्याण के महत्व को रेखांकित करता है। इसी दौरान स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद तारिक खान ने बताया कि स्कूल में लगभग 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया एवं स्कूल में बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं । इस दौरान प्रधानाचार्य तरन्नु परवीन, मनोज, नदीम, आरजू, महक, फिजा, निशा, नेहा, मालती, ज्योति, पूजा, इमरान , आजिफ, अनबर आदि लोग मौजूद रहे एवं शर्मा अध्यक्ष आसरा सोसाइटी एनजीओ, अपर्णा द्विवेदी, बंटी शर्मा, हरिओम कुशवाहा,अशोक राजोतिया, सुधीश कुशवाहा, राजेश राय, अर्जुन मोटेल, राजू गैस वाले, उपस्थित रहे एवं सभी का स्कूल प्रबंधक द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *