बालोतरा में धूमधाम से मनाया बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव, संकीर्तन में की भव्य आतिशबाजी, मिश्री मावे का केक चढ़ाया

 बालोतरा में धूमधाम से मनाया बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव, संकीर्तन में की भव्य आतिशबाजी, मिश्री मावे का केक चढ़ाया
Spread the love

बालोतरा। श्री श्याम शरणम् सेवा समिति बालोतरा की ओर से बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें श्री श्याम जन्मोत्सव संकीर्तन का आयोजन किया गया और संकीर्तन में भव्य आतिशबाजी भी की गई।
समिति मीडिया प्रभारी योगेश सोनी ने बताया कि कार्तिक एकादशी को बाबा खाटूश्यामजी के जन्मोत्सव पर एक शाम बाबा श्याम के नाम संकीर्तन शहर के गांधीपुरा स्थित बीआर इंटरनेशनल विद्यालय प्रांगण में रखा गया। जिसमें बाबा के दरबार को कोलकाता के फूलों से सजाया गया। समिति सचिव सुमित संचेती ने बताया कि संकीर्तन का आगाज श्याम भजन गायक राजेश माली बालोतरा ने गणपति वंदना और गुरु वंदना के साथ प्रारंभ किया। उसके बाद ज्योतिर्मय मैथी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। संकीर्तन में बालोतरा नगर परिषद् सभापति सुमित्रा जैन, सभापति प्रतिनिधि सुरेश जैन, पार्षद महावीर माली, गौतम जैन मौजूद रहे। इसी कड़ी में सूर्यनगरी जोधपुर के श्याम भजन गायक शुभम् पारिक ने बाबा के भाव भजनों पर भजनों पर सभी भक्तों को रिझाया।

संकीर्तन में की भव्य ग्रीन आतिशबाजी
रात 12 बजे बाबा के जन्मोत्सव पर भव्य ग्रीन आतिशबाजी की गई। उसके बाद गायक पारीक ने बाबा की धमाल भजनों पर धूम मचाई। जिसमें सभी श्याम भक्त झूमने पर मजबूर हो गए। तत्पश्चात बाबा श्याम को मिश्री मावे का केक चढ़ाकर बाबा खाटूश्यामजी का जन्मोत्सव मनाया गया। वहीं अंत में आरती कर सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया।

यह रहे मौजूद
इस दौरान समिति अध्यक्ष अमित सेतिया, उपाध्यक्ष नरेश शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष लालवाणी, भरत पंवार, सुनील लालवाणी, महेंद्र पंवार, हर्षित मालू, सुजल लालवाणी, यश लालवाणी, भूपेंद्र प्रजापति, मोहनलाल लालवाणी, मयंक अवस्थी, ललित सोनी, सूरज प्रजापत, भावेश, प्रियांशु सोनी, कमलेश माली, सीताराम माली, मेघराज सिंघल, अशोक वैष्णव, कैलाश प्रजापत, भावेश वैष्णव, प्रतीक बंसल, महेश लालवाणी, लखन आहूजा, दीपक खियानी, विक्की लालवाणी सहित सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त जन्मोत्सव पर मौजूद रहें।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *