प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से किया प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का वर्चुअल उद्घाटन
Spread the love

उत्तर पश्चिम रेलवे की 03 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का हुआ उद्घाटन

अब प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर आम जनता को सस्ती एवं कम मूल्य पर दवाएं मिलेंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न स्थानों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअल उद्घाटन किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर दुर्गापुरा, फालना और बाड़मेर स्टेशन पर इन औषधि केंद्रों का उद्घाटन हुआ। सभी स्थानों पर आयोजित उद्घाटन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र भारतीय सरकार द्वारा शुरू की गई एक पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता को सस्ती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। इन केंद्रों पर जेनरिक दवाएं बाजार दर से 50-90% कम मूल्य पर उपलब्ध होती हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों को विशेष लाभ मिलता है। यह पहल स्वास्थ्य सेवा की पहुंच बढ़ाने, रोगियों के खर्च को कम करने और स्वास्थ्य क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की गई है। इन केंद्रों की स्थापना पूरे भारत में की गई है, ताकि हर नागरिक को सस्ती और सुरक्षित दवाएं आसानी से मिल सकें।

दुर्गापुरा स्टेशन पर आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वर्चुअली सम्मिलित हुए। कार्यक्रम स्थल पर श्रीमती मंजू शर्मा सांसद /जयपुर, श्री राम कुमार वर्मा, पूर्व राज्यसभा सांसद, स्थानीय पार्षद श्री पवन शर्मा, मंडल रेलवे प्रबंधक/जयपुर श्री विकास पुरवार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री कृष्ण कुमार मीना सहित रेलवे के कई अधिकारी, कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *