डॉ राकेश वशिष्ठ पत्रकारिता के राष्ट्रीय सम्मान “कुलदीप नैय्यर समर्पण समाज गौरव सम्मान 2024″ से सम्मानित

Spread the love

    जयपुर,। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से आज त्रिवेणी नगर स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में आयोजित 9 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2024 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 54 विभूतियों को 15 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने बताया कि इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि डॉ.हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री के एल बेरवाल ने कहा कि “ उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान से दूसरों को प्रेरणा मिलती है। समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है ।“
श्री बेरवाल ने कहा कि “ समर्पण का भाव भारतीय संस्कृति के मूल में समाहित है ।इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है ।”
समारोह में 15 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप समाज सेवा में “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव “, शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव, सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव “ , चिकित्सा में “ डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव “ ,साहित्य में “ मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव “ , शोध व आविष्कार में “ डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव “ , खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव “ , आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव “, पर्यावरण में “ सुन्दर लाल बहुगुणा अवार्ड “, कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव” , महिला सशक्तिकरण मे “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव “ ,पत्रकारिता में “ कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव “ , बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव”, योग में “ महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव”, और दान में “ भामाशाह समर्पण समाज गौरव “ आदि क्षेत्रों में अर्जित उपलब्धियों के आधार पर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली देश के अनेक राज्यों से चयनित 54 विभूतियों को सम्मानित किया गया।
इसी कड़ी में पत्रकारिता और लेखन के क्षेत्र में जोधपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवम् संपादकीय लेखक डॉ राकेश वशिष्ठ को निष्पक्ष पत्रकारिता और उत्कृष्ट संपादकीय लेखन के लिए “कुलदीप नैय्यर समर्पण समाज गौरव अवार्ड 2024” द्वारा अलंकृत किया गया।
आपको बता दें डॉ राकेश वशिष्ठ ने अभी हाल ही में रक्तदान के क्षेत्र में एक रक्तदाता के रूप में 100 बार रक्तदान कर समाज के सामने एक मिसाल पेश की है साथ ही स्वयं भी एक देहदानी और अंगदानी हैं तथा लगातार समाज को अंगदान, रक्तदान और देहदान के लिए जागरूक भी कर रहे हैं। एक संपादकीय लेखक के तौर पर विभिन्न सामाजिक, राजनैतिक, आध्यात्मिक,वैज्ञानिक और सांस्कृतिक, महिला सशक्तिकरण बालिका शिक्षा इत्यादि विषयों पर लिखित आलेख प्रतिदिन देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं। इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल व सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया ।

समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई  जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई ।
संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया।
आयोजित समारोह में आईएएस डॉ. ओमप्रकाश बैरवा व सेवानिवृत्त आई ए एस डॉ. महेन्द्र सुराणा ने भी अपने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत ने कहा कि भारतीयता की रक्षा आज के समय की बहुत बड़ी चुनौती है ।दुनिया को बचाने के लिए इसकी रक्षा बहुत जरूरी है ।
इस अवसर पर अति विशिष्ट अतिथि पद्मश्री जनाब एस. शाकिर अली ( मिनियचर पेंटिंग) , विशेष आमंत्रित अतिथि श्री आर. पी. बैरवा ( विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ) , श्री ज्योति कुमार माहेश्वरी ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन ,इस्कॉन मंदिर , जयपुर) , विशिष्ट अतिथि श्री सुभाष आर्य ( उप महाप्रबंधक ,राजस्थान राज्य सड़क विकास व निर्माण निगम लिमिटेड RSRDC), डॉ. नरेन्द्र कुमार बैरवा ( Director,Centre for Molecular Biology Central University of Jammu Raya Suchini, Samba ,Jammu & Kashmir ), डॉ. अशोक चौधरी ( पूर्व प्रिंसिपल, कन्ट्रोलर, वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एवं विभागाध्यक्ष मानसिक रोग विभाग , ज.ला.ने. चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज, अजमेर ), श्री जी. पी. वर्मा ( सेवानिवृत्त, अतिरिक्त निदेशक, श्रम एवं रोज़गार विभाग ), श्री आर. के. अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व मुख्य संरक्षक, परमार्थ एवं आध्यात्मिक समिति), श्री प्रमोद चौरडिया जैन ( प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान) उपस्थित रहे।

img 20241112 wa00663293587346112747031

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *