निरूपा पटवा ने मनाया दिव्यांग जन के साथ सेवा दिवस
निरूपा पटवा द्वारा ग्रुप के सदस्य रश्मि खंडेलवाल के सहयोग से विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान में दिव्यांग जन को दाल बाटी चूरमा खिलाया गया
जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज
जोधपुर, द्वारा अध्यक्ष निरूपा पटवा का समाज में सेवा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हुआ। जो की शहर के एक संस्थान में किया गया और जिसमें 18 से ज़्यादा दिव्यांग जन भाई उपस्थित थे यह सभी यहाँ रह कर विभिन्न विषयों में पढ़ाई कर रहे हे
अध्यक्ष ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में केवल आदर्श शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि कौशल विकास भी आवश्यक है। जिस प्रकार भविष्य को सुरक्षित करने के लिए नींव को आज ही मजबूत करना होता है, उसी प्रकार हमें अपने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल से भी सशक्त बनाना चाहिए।
निरूपा पटवा ने विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान में मूल भूत आवश्यकताओ पर चर्चा की और उनको भविष्य में पूरी करने का आश्वासन दिया
इस अवसर पर समाज सेवक जवान बन गोस्वामी व अन्य कई भाग के प्रभारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने अध्यक्ष निरूपा पटवा को धन्यवाद ज्ञापित किया

