जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस आज से तीन दिन रद्द,5 अन्य ट्रेनें भी प्रभावित

Spread the love


-जयपुर मंडल पर स्वचालित ब्लॉक सिंग्नलिंग के लिए इंटरलॉकिंग कार्य
-लीलण सुपरफास्ट 10 नवंबर को जयपुर-फुलेरा के बीच आंशिक रद्द

जोधपुर,7 नवंबर। जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन 8 नवंबर से तीन दिन रद्द रहेगी। इसके साथ ही दस नवंबर को जोधपुर से जयपुर रेलवे स्टेशनों के बीच पांच अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जयपुर मंडल के बोबास-आसलपुर जोबनेर-हिरनोदा सेक्शन में स्वचालित ब्लॉक सिग्नलिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य कराए जाने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण जोधपुर से जयपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य चलने वाली कुछ ट्रेनें रद्द,आंशिक रद्द,मार्ग परिवर्तित, रिशेड्यूल व रेगुलेट रहेगी।

रद्द रेल सेवाएं
-ट्रेन 14813,जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 8 से 10 नवंबर तक जोधपुर से भोपाल तथा 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 9 से 11 नवंबर तक भोपाल से जोधपुर स्टेशनों के मध्य रद्द रहेगी।

आंशिक रद्द रेल सेवाएं
-ट्रेन 12467/12468,जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस 10 नवंबर को आवागमन में फुलेरा से जयपुर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी। ट्रेन का संचालन फुलेरा से जैसलमेर स्टेशनों के बीच होगा।

मार्ग परिवर्तित ट्रेनें

-ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस जो 10 नवंबर को बाड़मेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

-ट्रेन 15013,जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस जो 10 नवंबर को जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह निर्धारित मार्ग फुलेरा-जयपुर-अलवर-रेवाड़ी की जगह फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी के रास्ते संचालित होगी एवं परिवर्तित मार्ग में
रींगस,श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना और नारनौल स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रिशेड्यूल रेल सेवाएं
-ट्रेन 14814,भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस जो 8 नवंबर को भोपाल से प्रस्थान करेगी वह प्रारंभिक स्टेशन से दो घंटे देरी से प्रस्थान करेगी।

रेगुलेट रेल सेवाएं
ट्रेन 12465, इंदौर-भगत की कोठी रणथंबोर सुपरफास्ट जो 10 नवंबर को इंदौर से प्रस्थान करेगी वह जयपुर और धानक्या रेलवे स्टेशनों के बीच 40 मिनट रेगुलेट रहेगी।

images2625353768080362982

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *