रोडलाइट शुरू करवाने की मांग

Spread the love


बालोतरा वार्ड संख्या 10 और 14 सहित मुख्य बाजार पनघट रोड ,खेतेश्वर कॉलोनी,रावली गली, वृंदावन गार्डन,रामलीला मैदान बाईपास रोड सहित आसपास वार्ड क्षेत्र में पिछले करीब 5 दिनो से रोड लाईट बंद होने के कारण आमजन को सुबह सुबह मंदिर आने जाने में और योग व्यायाम सहित टहलने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l शहरी वार्ड विकास समिति बालोतरा अध्यक्ष सतीश खिवसरा ने सहायक अभियंता डिस्कॉम विधुत विभाग बालोतरा और विभाग के उच्च अधिकारियो को जनहित की समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द से जल्द जनहित में रोड लाईट शुरू करवाने बाबत विधुत विभाग को डीपी ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग की है l विभाग के उच्च अधिकारियो ने जनहित की समस्या का जल्द समाधान करवाने की बात कही है

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *