फ्रेंड्स महिला क्लब ने मनाया दीपावली स्नेह मिलन
हिंडौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
बारां…… फ्रेंड्स महिला क्लब की संस्थापिका (अध्यक्ष )सपना गोयल ने बताया दीपावली के शुभ अवसर पर क्लब द्वारा दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसे बहुत सारी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया
1 मिनट प्रतियोगिता पटाखे फोड़ो हैप्पी दिवाली बोलो की प्रथम विजेता रही रेखा अहीर सेकंड वैशाली गर्ग थर्ड जागृति कालरा विजेता रही,,फुल हाउस की विजेता रुचि जैन व भगवती तेल्याहानि रही
फर्स्ट हाउस की विजेता रुचि जैन सेकंड हाउस की विजेता अनीता शर्मा विजेता रही
उमा कुशवाहा, भगवती तेलियानी,नीलम कौर ,रेखा अहीर ,जागृति कालरा,सुनीता गोयल ,वैशाली गर्ग ,अंजना अरोड़ा, अनीता शर्मा मीना पोरवाल, रुचि जैन आदि महिलाएं कार्यक्रम में उपस्थित रही
सपना गोयल ने बताया फ्रेंड्स महिला क्लब द्वारा भव्य दीपदान का आयोजन आगामी 15 नवंबर 2024 को किया जाएगा जिसमें आप सभी समाज वर्ग के लोग आमंत्रिक है
इसमें जो भी दीपदान करना चाहता है वह अपना नाम सपना गोयल को लिखवा सकता है ।
कार्यक्रम में आपको पांच दीपक एक प्लेट में सजा कर दिए जाएंगे इसका कोई चार्ज नहीं है
