विशाल हरि कीर्तन दंगल बाघा का हनुमान जी वैधवाडा वार्ड नंबर 51 खरेटा रोड हिंडौन सिटी हो रहा है अयोजित
हिण्डौन सिटी,जिला करौली,
रिपोर्टर विजय कुमार पांडेय,
समस्त ग्रामवासी एवं नव युवक मंडल वैद्यवाड़ा, हिंडौन सिटी हरिकीर्तन कीर्तन दंगल तारीख: 04,05,06 नवंबर 2024,से लेकर 6 नंबर 2024 तक बुधवार तक कार्यक्रम चलेगा,सुबह 08:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक हरिकीर्तन पार्टी वैधवाडाः- करण सैनी, काछीपुराः- मुन्सी सैनी श्यारौली :- प्रकाश सैनी, ( मालीपुरा (तालचिडी):-लखन सैनी सभापतिः – हजारी लाल सैनी फतेह पुर करौली तीन दिवसीय हरि किर्तन दंगल का आयोजक किया जा रहा है आप सभी हरीकीर्तन दंगल कार्यक्रम मैं अधिक से अधिक संख्या में पधारे और हरि कीर्तन का श्रवण करें आयोजन दिनेश चन्द सैनी नेता प्रतिपक्ष पार्षद वार्ड नं. 51 लक्कीराम सैनी ठेकेदार,रजौली सैनी,राजमल सैनी,अतरसिंह सैनी बहादुर सैनी,बाबूलाल विक्रम सैनी कल्ला,कान्हा, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी होंगे और उनके द्वारा सभी कीर्तन पार्टीयो का सम्मान किया जाएगा इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सैनी का 51 मीटर का साफा बंधवाकर भव्य स्वागत किया जाएगा
