त्योहारों के दौरान स्पेशल ट्रेनों का संचालन

Spread the love

उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा त्योहारों के दौरान अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार दिनांक 03.11.2024 (रविवार) को निम्न ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।

  1. ⁠04815, जोधपुर-मऊ स्पेशल 17.30 बजे।
  2. ⁠06182, भगत की कोठी (जोधपुर) -कोयंबटूर स्पेशल 19.30 बजे।
  3. 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल 17.15 बजे।
  4. 04880, मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल 06.00 बजे।
images949926090933230299

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *