सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भेंट की कुर्सियां

 सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भेंट की कुर्सियां
Spread the love

जोधपुर। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों के लिए जेडीए द्वारा आपूर्ति स्वीकृत हुई लोहे की कुर्सियां का भाजपा, प्रताप नगर मंडल, वार्ड संख्या 18 सरगरा कॉलोनी के शक्ति केंद्र संयोजक विष्णु सरगरा के नेतृत्व में बालिकाओं द्वारा पूजन करवाकर लोकार्पण किया गया। इस दौरान प्रताप नगर स्थित सरगरा समाज स्वर्गाश्रम, तीसरी चौपासनी रोड स्थित सरगरा समाज बगीची एवं डाकघर के पीछे स्थित सरगरा समाज सामुदायिक भवन में लोहे निर्मित कुर्सियों की सुविधा को लेकर समाज के प्रबुद्ध जनों ने जनहित के कार्य के लिए विधायक देवेंद्र जोशी की प्रशंसा की एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। शक्ति केंद्र संयोजक विष्णु सरगरा ने इस दौरान बताया कि जनसेवा हेतु भावी विधायक द्वारा आमजन के लिए समय-समय पर ऐसा सहयोग किया जाता रहा है। जिसका सरगरा समाज आभारी रहेगा।

इस अवसर पर विधायक देवेंद्र जोशी ने कहा कि जेडीए आपूर्ति से आमजन को सुविधा प्रदान करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर उठने बैठने की उचित व्यवस्था हेतु आरामदायक कुर्सियां स्थापित करवाई गई है जिनका लाभ उठाएं और आगे भी ऐसे कार्य के लिए वे तत्पर रहेंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *