रेलवे स्टेशन पर सजाईं गई आकर्षक रंगोली रही आकर्षण का केंद्र

-वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन समारोह
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत नई ट्रेन के उद्घाटन समारोह स्थल पर महिला कर्मचारियों द्वारा सजाई गई रंगोली आकर्षण का केंद्र बनी रही।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह की महत्वता को देखते हुए मंडल की महिला कर्मचारियों सुश्री मनप्रीत कौर,आरती और शीलू कुमारी द्वारा सजाई गई सामयिक व रंग बिरंगी रंगोली पूरे समय समारोह में आकर्षण का केंद्र बनी रही।
जिसमें लोकोमोटिव ओल्ड ट्रेन,नई वंदे भारत ट्रेन,जोधपुर रेलवे स्टेशन,इंडियन रेलवे लोको,कवच टेक्नोलॉजी,स्टेच्यू ऑफ यूनिटी,इंडिया गेट,मेक इन इंडिया लोगों,हर घर तिरंगा, नेशनल बर्ड, राम मंदिर,रोल ऑफ वुमेन इन रेलवे, स्वदेश आपणो,प्लेटफार्म और तिरंगा इत्यादि की गुलाल व विभिन्न रंगों से सजाई गई प्रतिकृति रंगोली प्रमुख थी। जिसे अतिथियों ने तल्लीनता से निहारा,मोबाईल में कैद किया और मुक्तकंठ इस हुनर की प्रशंसा की।
समारोह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत विशेष रूप से उपस्थित थे।