15 अगस्त को दिया कौमी एकता का परिचय

हाथों में गीता रखेंगे सिने मे कुरान रखेंगे मेल बढ़ाये आपस में ऐसा ही धर्म ओर ईमान रखेंगे संख बजें भाईचारे का अमन की अज़ान रखेंगे मंदिर भी रखेंगे मस्जिद भी रखेंगे सबसे पहले हिन्दुस्तान रखेंगे , मुस्लिम धर्म गुरु हज़रत सैय्यद मोईन अशरफ़ अल जिलानी सदर मदरसा दारूल उलूम फैययाजिया की सरपरस्ती में झंडारोहण किया गया इसमें शामिल हुए, पिसिंपल बरकत मास्टर, मास्टर शाबीर,रियाज़ खांन मुल्लाजी महाराजा बैण्ड, मोहम्मद रईस चिश्ती, मोहम्मद रमजान मिनाई,आदिल खांन,सरफूदीन मसूदी,लिला राव, जोधपुर शहर के मशहूर फनकार नदीम अंदाज,झंडारोहण कर देश में अमन चैन भाईचारा बना रहे दुआं की,