सफ़ल होने के हर सपने को पूरा करता है वास्तु _डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री

 सफ़ल होने के हर सपने को पूरा करता है वास्तु _डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री
Spread the love


हर व्यक्ति के जीवन का एक ही सपना होता हैं कि सफलता उसके कदम चूमे । सफल होने के लिए कुछ व्यक्ति जी तोड़ मेहनत करते, कठिन से कठिन परिश्रम करते हैं और कुछ शॉर्ट कट भी अपनाते हैं । लेकिन व्यक्ति को असली मुकाम जिसका वह हकदार है को हासिल करने के लिए वास्तु का सहारा लेना ही होगा ऐसा मानना है अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वास्तुविद एवम लेखक डॉ भूपेंद्र वास्तुशास्त्री का । कुछ लोग मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ते अथक प्रयास करते हैं फिर भी सफलता उनसे परे होती रहती हैं या कदम दर कदम सफलता दूर भागती है तो उन्हें अपने घर की दक्षिण दिशा ओर नेरीतय कोण के वास्तु दोषों का निवारण करवाना चाहिए। अथक मेहनत के बाद भी निराशा हाथ लगती है तो पश्चिम दिशा को वास्तु दोषों को दूर करें। कहीं कहीं पर महिला वर्ग पुरुष वर्ग से पिछड़ जाती है तो उन घरों में आग्नेय कोण के वास्तु दोषों को सुधारने की आवश्यकता होती हैं। कहीं बार व्यक्ति शारीरिक रूप से तो मेहनत में कमी नहीं रख पाता है लेकिन मानसिक रूप से थकान उस पर हावी हो जाती है तो ऐसी स्थिति में वायव्य कोण को वास्तु दोष मुक्त रखना ही सफलता का मूल मंत्र बन जाता है।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *