देशनोक रेलवे स्टेशन का प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन |अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 14.18 करोड़ रुपए की लागत से हुआ पुनर्विकास

जोधपुर, 22 मई 2025। उत्तर पश्चिम रेलवे के देशनोक रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 14.18 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण कर लिया गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिनांक 22 मई 2025 को इस नवनिर्मित स्टेशन का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री देशभर में पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें देशनोक स्टेशन प्रमुख रूप से शामिल है। इस अवसर पर जोधपुर रेल मंडल की कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण ने प्रेस मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि पुराने स्टेशन भवन में स्थान की कमी एवं सीमित यात्री सुविधाओं के कारण यात्रियों को असुविधा होती थी। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नया स्टेशन भवन, प्रवेश एवं निकास द्वार, सर्कुलेटिंग एरिया, सुव्यवस्थित पार्किंग, प्रवेश हॉल, वेटिंग हॉल, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों हेतु विशेष सुविधाएं, शौचालय ब्लॉक, जल बूथ, बेहतर साइनेज, और कोच इंडिकेशन बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया गया है।
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने यह भी बताया कि देशनोक स्टेशन को आधुनिकता और दक्षता का प्रतीक बनाया जाएगा, जो क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ यात्रियों को बेहतर अनुभव प्रदान करेगा।
इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों को स्टेशन की नवनिर्मित सुविधाओं का अवलोकन करवाया गया, जिसमें जोधपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री अनुराग त्रिपाठी और वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।