जम्मूतवी जाने वाली दो ट्रेनों में दो-दो स्लीपर डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी

जोधपुर,16 मई। रेलवे द्वारा ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर जम्मूतवी की ओर जाने वाली दो ट्रेनों में दो-दो द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी के अनुसार ट्रेन 19223/19224, गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस में गांधीनगर कैपिटल से 19 मई से तथा जम्मूतवी से 23 मई से दो द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।
उन्होंने बताया कि इसी तरह ट्रेन 19226/1927 जम्मूतवी-भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस में जम्मूतवी से 20 मई और भगत की कोठी से 22 मई से द्वितीय श्रेणी शयनयान डिब्बों की बढ़ोतरी की जा रही है जिससे यात्रियों को सुविधा होगी।