श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार धर्मशाला के रमेश घोष “श्रीमाली” बने अध्यक्ष

जोधपुर। किला रोड़ स्थित श्री गजमहालक्ष्मी मंदिर प्रांगण में श्रीमाली ब्राह्मण समाज विकास संस्थान हरिद्वार धर्मशाला के आज चुनाव संपन्न हुए।
चुनाव अधिकारी नंदकिशोर व्यास ने बताया कि अध्यक्ष रमेश घोष, उपाध्यक्ष डॉ. अश्विनी श्रीमाली हाऊसिंग बोर्ड, मंत्री प्रकाश शर्मा फतेहसागर, कोषाध्यक्ष मुकेश दवे एयरफोर्स, सदस्य दुष्यन्त जोशी, किशोर बोहरा, शशिकांत दवे निर्विरोध निर्वाचित हुए।
इस अवसर पर डॉ. जयनारायण जोशी, मुरली मनोहर ठाकुर, पुखराज दवे, श्रीकिशन दवे, गजेंद्र चंदावत, प्रेमराज दवे, संजय दवे के साथ कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित हुए।
इस शुभ अवसर पर नव निर्वाचित कार्यकारिणी का विक्रान्त दवे, यश घोष, पप्सा के साथ गणमान्य बंधुओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष घोष ने बताया कि शीघ्र ही हरिद्वार संस्था के विकास कार्य प्रारंभ होंगे जिसमें सोलर प्लांट, लिफ्ट, एसी रूम, वॉटर कूलर, भवन में पूर्णतया विकास कार्य किया जाएगा।
साथ ही बताया कि शीघ्र ही कार्यकारिणी का विस्तार करने के लिए संपूर्ण भारत से मैंबर जोड़े जाएंगे।