सेना को समर्पित रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने 56 इंच का सीना दिखाकर किया 56 यूनिट रक्तदान

जोधपुर 9 मई
आज वंदे भारत सेवा, जनमंगल संस्थान, पथ सफलता का आर्य वीर दल जोधपुर द्वारा देश और सेना को समर्पित रक्तदान शिविर में 56 यूनिट रक्तदान हुआ कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विनोद आचार्य ने बताया रक्तदाताओं ने दिखाया 56 इंच का सीना कार्यक्रम में वंदे भारत सेवा संस्थान के संरक्षक विजय अरोड़ा ,अर्जुन सुथार, शुभम बोराणा जन मंगल संस्थान के सचिव सुरेश डोसी , आर्य वीर दल के संचालक डॉ लक्ष्मण सिंह आर्य जोधपुर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूनम सिंह शेखावत पथ सफलता के डायरेक्टर अनार यादव गुडा बिश्नोई स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ नंदकिशोर यादव मुक्केबाजी प्रशिक्षक विक्रम सिंह आर्य समाजसेवी राजेश सिंघवी विनोद चौहान ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की संरक्षक विजय अरोड़ा ने बताया कि जब भी आपातकाल में सेना को रक्त की जरूरत पड़ेगी वंदे भारत सेवा संस्थान सदैव रक्तदान में अग्रणी रहेगा
सादर प्रकासनार्थ