शक्ति केंद्र स्तर पर सैनिकों की दीर्घायु, सुरक्षा एवं विजय के लिए प्रार्थना सभा: “पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद” के लगे नारे

जोधपुर। भाजपा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल के निर्देशानुसार प्रताप नगर मंडल के अध्यक्ष भैरू दास वैष्णव के सानिध्य में वार्ड संख्या 18 सरगरा कॉलोनी शक्ति केंद्र पर शुक्रवार को देश के वीर जवान सीमाओं पर राष्ट्र की रक्षा हेतु अदम्य साहस और शौर्य के साथ दिन-रात डटे रहने पर उनकी दीर्घायु, सुरक्षा एवं विजय के लिए नैतिक कर्तव्य समझकर 9 वीं चौपासनी रोड स्थित सरगरा समाज सामुदायिक भवन के पास सरगेश्वर महादेव मंदिर में ईश्वर से प्रार्थना की।
शक्ति केंद्र संयोजक विष्णु सरगरा ने बताया कि शक्ति केंद्र स्तर पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया उसके उपरांत मंदिर से निकलते हुए हाथ में तिरंगे लेकर राष्ट्रप्रेम के उद्घोष लगा, सेना का मनोबल बढ़ाते हुए आमजन में उत्साह का संचार किया, यह देख आमजनता में जोश देखते ही देखते बन गया और सभी ने “पाकिस्तान मुर्दाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद” के नारे लगाए।
इस दौरान भाजपा, प्रताप नगर मंडल के महामंत्री जगदीश परिहार, प्रताप नगर मंडल महिला महिला मोर्चा अध्यक्षा एवं बूथ अध्यक्ष मंजू मेवाड़ा, मेहरूनीसा सिलावट, पिंटू सोढा, मंजू मेवाड़ा, कैलाश भाटी, राजेश भाटी, किशोर मेघवाल, मनीष ईचरचा, अलवरसिंह, श्याम पंवार, अजय मोल, मानव, रतन कंवर चौहान, शीला देवी व गंगा देवी आदि मौजूद रहे।