सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान: नशा मुक्त विवाह समारोह का किया स्वागत, अध्यक्ष सरगरा ने नशे से दूर रहने की आईजी की अपील को बताया सार्थक

 सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान: नशा मुक्त विवाह समारोह का किया स्वागत, अध्यक्ष सरगरा ने नशे से दूर रहने की आईजी की अपील को बताया सार्थक
Spread the love

सुथार समाज में पाल सांई धाम के पास मोतीबा नगर निवासी मानाराम ओढ़ाणा ने पुत्री अन्नु की “नशा मुक्त शादी” कराने पर मंगलवार को (NGO) सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान ने स्वागत किया। इस दौरान इंद्रसिंह परमार ने बताया कि खासकर जोधपुर में नशा मुक्ति मुहिम चलाने वाली सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान, जो स्थानीय लोगों को नशा मुक्ति के लिए मदद प्रदान करती हैं जिसे नशा मुक्त विवाह समारोह में आमंत्रित किया गया जहां शामिल हुए संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने बताया कि अत्यधिक विवाह समारोह में मान मनवार में नशे का बड़ा महत्व रहता है, लेकिन इसके विरोध में समाज जागृत हो रहा है विवाह समारोह में नशा मुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं और कहा कि पुलिस जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार द्वारा नशे से दूर रहने की निरंतर की जा रही अपील सार्थक साबित हो रही है समाज नशे के खिलाफ हर कदम पर पुलिस के साथ है। इस दौरान संस्थान की महिला एवं बाल विकास विभाग प्रभारी मंजू मेवाड़ा ने बताया कि विवाह समारोह बिगड़ने की स्थिति का प्रमुख कारण है नशा जिसे हम सभी को मिलकर रोकना होगा।

Admin

https://www.mynewsportal.com

A short bio about the author can be here....

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *