जोधपुर-पुणे(हडपसर) सुपरफास्ट ट्रेन कल से प्रतिदिन चलेगी-हडपसर से मंगलवार से रोजाना चलेगी ट्रेन-पाली के रास्ते चलने वाली ट्रेन में यात्री सुविधा के लिए कुल 20 डिब्बे

जोधपुर,4 मई। उद्घाटन फेरे के पश्चात जोधपुर से पुणे स्टेशनों के बीच नई सुपरफास्ट ट्रेन का सोमवार से जोधपुर से प्रतिदिन संचालन प्रारंभ किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे द्वारा यात्री सेवाओं में वृद्धि करते हुए नई ट्रेन 20495/20496,जोधपुर-हडपसर(पुणे)-जोधपुर सुपरफास्ट का जोधपुर से 5 मई सोमवार तथा हडपसर से 6 मई मंगलवार से प्रतिदिन संचालन प्रारंभ किया जा रहा है जिसके संचालन को लेकर रेलयात्रियों में बहुत उत्साह है।
उन्होंने बताया कि ट्रेन 20495,जोधपुर-हडपसर सुपरफास्ट सोमवार 5 मई से प्रतिदिन रात्रि 10 बजे जोधपुर से प्रस्थान कर मंगलवार सायं 5.10 बजे हडपसर पहुंच जाएगी। जबकि वापसी में ट्रेन 20496,हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट मंगलवार 6 मई से हडपसर से प्रतिदिन सायं 7.15 बजे प्रस्थान कर बुधवार अपराह्न 3.10 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी।
ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि जोधपुर-हडपसर-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन आवागमन में लूनी,पाली मारवाड़,मारवाड़ जंक्शन,रानी,फालना,जवाईबांध, पिंडवाड़ा,आबूरोड,पालनपुर,महेसाणा,अहमदाबाद, वडोदरा,सूरत,वापी,वसई रोड,कल्याण,लोनावाला, चिंचवड़ व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
ट्रेन में यात्रियों की सुविधा हेतु 2 सेकंड एसी,3 थर्ड एसी,2 थर्ड एसी इकोनॉमी,7 सेकंड क्लास स्लीपर,4 जनरल,1 गार्ड एसएलआर व 1 पॉवरकार सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।