हिन्दूवादी नेता डॉ प्रवीण तोगड़िया संगठनात्मक प्रवास पर आए

जोधपुर, हिन्दू समाज के उत्थान व संगठन के विस्तार पर हुआ चिन्तन
हिन्दूवादी नेता डॉ प्रवीण तोगड़िया की अध्यक्षता में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद जोधपुर की बैठक।
जोधपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद (अहिप) के संस्थापक अध्यक्ष व प्रसिद्ध कैंसर सर्जन डॉ प्रवीण तोगड़िया एक दिन के संगठनात्मक प्रवास पर देर रात को आए जोधपुर। हिन्दू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक रायज़ादा ने बताया कि प्रेम विहार कॉलोनी में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व हिन्दू हेल्पलाइन के कार्यकर्तों ने किया डॉ तोगड़िया का स्वागत। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष भंवरलाल चौधरी ने बताया की सोमवार सुबह तोगड़िया की अध्यक्षता में संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई जिसमे जोधपुर शहर के प्रमुख कार्यकर्तागण रहे उपस्थित।
बैठक में डॉ प्रवीण तोगड़िया बोले-
- जोधपुर शहर के 16 प्रखंडों मैं हनुमान चालीसा केंद्र एवं अखाडे प्रारम्भ करेगा अहिप।
- वृद्ध जनों का एकाकी पैन व अन्य समस्याओं, उनकी नियमित देखभाल, उनके स्वास्थ्य की चिंता हेतु 5-7 ज़िम्मेदार कार्यकर्ताओं की टीम बनाई जाएगी टीम।
- हिंदू समाज के सामने आने वाली हर चुनौती का निवारण एवं विधर्मियों के अत्याचारों पर विधि सम्मत पुरजोर विरोध करेगा संगठन।
मीडिया को संबोधित करते हुए तोगडिया ने कहा- बंगाल में हिन्दूओं पर हो रहा अत्याचार दुर्भाग्यपूर्ण, भारत सरकार व राज्य सरकारे अपने अपने क्षेत्र में शुनिश्चित करे हिन्दूओं की सुरक्षा। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद इस विषय पर बनाएगा हर सम्भव लोकतांत्रिक दबाव।
डॉ अजय, संजीव श्रीवास्तव, प्रियांशु, रचित रायज़ादा, भगीरथ राजपुरोहित , नरेश , मगराज , आनंद सिंह , लोकेश , अजय पुरोहित, दिनेश गोड़, हरीश चौहान आदि प्रमुख कार्यकर्ता रहे उपस्थित।