फाउंडेशन द्वारा विपिन रावत पार्क के सहयोग से एक शाम विरासत के नाम कार्यक्रम का आयोजन

झांसी! फाउंडेशन द्वारा विपिन रावत पार्क के सहयोग से एक शाम विरासत के नाम कार्यक्रम का आयोजन जनरल विपिन रावत पार्क में किया गया, जिसमें सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा राई नृत्य बुंदेलखंडी नाटक आदि सांस्कृतिक गतिविधियों का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर डॉ नीति शास्त्री जी ने विश्व विरासत दिवस के महत्व को बताया तथा विपिन रावत पार्क टीम एवं गौरी फाउंडेशन टीम को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी। समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती ललिता यादव आर.टी.ओ प्रवर्तन श्री प्रभात कुमार पांडे जी ने कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। गौरी फाउंडेशन के स्वयंसेवक चंदर, शहजेब, प्रदीप, कृष्णा, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स एनसीसी प्रमुख हेमंत चंद्र जी भी उपस्थित थे। गौरी फाउंडेशन के कार्यकारी सदस्य तनुज जी, विवेक चतुर्वेदी जी ,श्वेता जी कोषाध्यक्ष वैभव जी ने कार्यक्रम का बहुत अच्छा प्रबंधन किया। गौरी फाउंडेशन के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी और विपिन रावत पार्क के निदेशक नीरज सिंह जी ने सभी को उनकी उपस्थिति और भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिरुद्ध रावत ने किया।