लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज में आज निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया है

झांसी!
श्री सालासर बालाजी महाराज भक्त मंडल महिला शाखा झांसी तत्वाधान में लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज में आज निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन किया गया है जिससे कि भीषण गर्मी में आम जनमानस को ठंडा पानी मिल सके lतथा राहगीर अपने प्यास बुझा सकेl इस अवसर पर संस्था के सभी सदस्यों ने राहगीर को अपने हाथों से जल पिलाया l संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से लॉर्ड महाकालेश्वर इंटर कॉलेज में निशुल्क प्याऊ लगाया जाता हैl इस अवसर पर श्री वीरेंद्र दीक्षित जी कुलदीप खरे की सदानंद तिवारी बृज किशोर द्विवेदी जितेंद्र त्रिवेदी अंकुर राज सुधा चौधरी चंचल साहू प्रियंका खरे रैना शर्मा संजना विशाल गुप्ता, गीता गुप्ता अशोक गुप्ता, रैना,इत्यादि उपस्थित रहे!