वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी व्यास IFWJ के जोधपुर सचिव मनोनीत

जोधपुर। इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की जोधपुर इकाई में वरिष्ठ पत्रकार अश्विनी व्यास को सचिव पद पर मनोनीत किया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के आदेश तथा जोधपुर अध्यक्ष प्रदीप जोशी के निर्देशन में की गई। इस घोषणा के बाद जोधपुर के पत्रकारों में हर्ष का माहौल देखा गया।
पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान तथा संगठन को सशक्त बनाने के उद्देश्य से कार्यकारिणी का गठन किया गया है। अश्विनी व्यास को पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों, शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक आवश्यकताओं तथा अन्य समस्याओं के समाधान की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रंजन दवे, योगेश दवे, लक्ष्मण मोतीवाल, उद्यमी महेश्वरी समाज के अध्यक्ष नंदू शाह, लक्षित दवे समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद जोधपुर अध्यक्ष व नव-नियुक्त सचिव ने शिवांची गेट स्थित प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर में दर्शन किए। इस उपलक्ष्य में जोधपुर के कई पत्रकार उपस्थित रहे और उनका साफा-माला पहनाकर सम्मान किया गया।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद पुरोहित, राजीव गॉड, प्रलयंकर जोशी,शरद शर्मा, श्रेयांश भंसाली, केडी इसरानी,मनोज गिरी, दीपक सोनी सहित कई गणमान्य लोग एवं खंडाफ़लसा थाने के अधिकारी भी उपस्थित रहे।