अशोक चौहान के हिन्दू नव वर्ष महोत्सव समिति के अध्यक्ष बनने पर स्वागत

जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के आजीवन सदस्य तथा अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त युवा व्यवसाई अशोक चौहान को हिंदू नव वर्ष महोत्सव समिति का अध्यक्ष बनाए जाने पर जीनगर समाज संयुक्त महासभा समिति ट्रस्ट जोधपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों तथा जीनगर समाज के युवाओं द्वारा अशोक चौहान का अभिनंदन किया गया । स्वागत समारोह में महासभा के अध्यक्ष जानकीदास चौहान संरक्षक टीकम दास चौहान, नरेंद्र सांखला, संगठन सचिव मुकेश चौहान, कार्यकारिणी सदस्य रमेश डाबी, व्यवस्था प्रकोष्ठ के अशोक कुमार चितारा, प्रमोद कुमार सोनगरा, के अलावा युवा एवं उभरते श्री रोहित चितारा, युवा उद्यमी श्री सुनील आसेरी, श्री सोहनलाल चौहान, हनी चौहान, सुधीर, जसवंत राठौड़ आदि