रेलवे मजिस्ट्रेट ने आबूरोड कोर्ट कैंप में किया विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जोधपुर,10 फरवरी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट(रेलवे)परिणय जोशी ने सोमवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के आबूरोड रेलवे स्टेशन पर आयोजित कोर्ट कैंप में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण किया।
कोर्ट कैंप में जोशी ने आबूरोड,फालना,जंवाई बांध,पिंडवाड़ा और मारवाड़ जंक्शन क्षेत्रों से जुड़े अनेक प्रकरणों की सुनवाई कर उनका निस्तारण किया।इसके साथ ही रेलवे मजिस्ट्रेट ने रेलवे स्टेशन पर खानपान स्टॉल, बुकिंग, पार्किंग व सर्कुलेटिंग एरिया में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया और संबंधितों को उनके उन्नयन के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ फ्लाइंग स्क्वाड के उप मुख्य टिकट निरीक्षक सुनील थानवी,आरपीएफ के वरिष्ठ लोक अभियोजक प्रमोद कुमार सिंह,कोर्ट स्टाफ मनीष काकड़ा,दिनेश,जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार,आरपीएफ निरीक्षक विकास मीणा व कांस्टेबल नरेंद्र मीणा भी थे।