बाड़मेर से प्रयागराज के रास्ते बरौनी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना

 बाड़मेर से प्रयागराज के रास्ते बरौनी महाकुंभ स्पेशल ट्रेन आज होगी रवाना
Spread the love


-अपने दूसरे ट्रिप के लिए ट्रेन बाड़मेर से शाम 5.30 व जोधपुर से रात 9.30 बजे करेगी प्रस्थान
-यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन में होंगे 24 डिब्बे

जोधपुर,6 फरवरी। ट्रेनों में यात्रियों के अतिरिक्त यातायात को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा संचालित बाड़मेर-बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन शुक्रवार को बाड़मेर से रवाना होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रेल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के प्रयागराज महाकुंभ-2025 मेला में आवाजाही की सुविधा के लिए बाड़मेर से जोधपुर-जयपुर-आगरा-प्रयागराज के रास्ते बरौनी के लिए स्पेशल ट्रेन दूसरे ट्रिप के लिए शुक्रवार को बाड़मेर से चलेगी।

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04811,बाड़मेर-बरौनी महाकुंभ स्पेशल शुक्रवार सायं 5.30 बजे रवाना होकर रात्रि 9.20 बजे जोधपुर आकर 9.30 बजे प्रस्थान तथा प्रयागराज स्टेशन पर अगले दिन सायं 7.05 बजे पहुंचकर 7.10 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 9 बजे बरौनी पहुंच जाएगी।

वापसी में ट्रेन 04812,बरौनी-बाड़मेर महाकुंभ स्पेशल ट्रेन 9 फरवरी को बरौनी से रात्रि 11 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.15 बजे प्रयागराज आकर 11.20 बजे प्रस्थान व तीसरे दिन सुबह 8.45 बजे जोधपुर आकर 8.55 बजे रवाना होकर दोपहर 1 बजे बाड़मेर पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 2 सेकंड एसी,5 थर्ड एसी,11 सेकंड क्लास स्लीपर,4 जनरल व दो गार्ड के डिब्बे होंगे।

ट्रेन इन स्टेशनों पर करेगी ठहराव

सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेन आवागमन में बालोतरा,समदड़ी,जोधपुर,मेड़ता रोड,डेगाना,मकराना,कुचामन सिटी,फुलेरा,जयपुर,गांधीनगर जयपुर,बांदीकुई,भरतपुर, आगरा फोर्ट, टूंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज,मिर्जापुर,पंडित दीनदयाल उपाध्याय,बक्सर,आरा,दानापुर,पाटलीपुत्र व हाजीपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *