दो दिवसीय जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण आयोजित

झांसी ! सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झाँसी में समग्र शिक्षा माध्यमिक के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों एवं नामित पंख नोडल शिक्षकों का दो दिवसीय जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक रती वर्मा जी, प्रधानाचार्य सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज झाँसी निधि चौहान जी व मास्टर ट्रेनर शान्ति भूषण एवं मानसी आर्या जी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया गया, तद्पश्चात् प्रधानाचार्या सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज निधि चौहान ने समस्त राजकीय विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों एवं पंख नोडल शिक्षकों का स्वागत किया गया