काजरी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतन्त्र दिवस

जोधपुर
काजरी जोधपुर में गणतन्त्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया । काजरी निदेशक डा. ओ.पी. यादव ने घ्वजारोहण किया तथा सभी वैज्ञानिकों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी । उन्होंने कहा कि संविधान ने नागरिकों को अधिकार दिये । देश के प्रति हमारी भी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य है की हम अपने कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का पालन करते हुए देश को आगे बढाये । विविध चुनौतियों का समाधान करते हुए आज देश पूरी दुनिया के सामने गर्व से खड़ा है । कृषि शोध उपलब्धियों से देश में कृषि का विकास हुआ हरियाली एवं खुशहाली बढी तथा खाद्य सुरक्षा मिली । वर्तमान में देश कई चीजों का निर्यातक है । कृषि शोध को और आगे बढाना है वैज्ञानिक निरन्तर शोध कार्य कर देश को खुशहाल बनाने में जुटे रहे ।
काजरी मनोरंजन क्लब के सचिव धर्मेन्द्र बोहरा ने बताया कि इस अवसर पर बालक बालिकाओं महिलाओं कर्मचारियों के लिए दौड़ चित्रकला जलेबी रेश म्यूजिकल चेयर प्रशनौत्तरी वालीबाल क्रिकेट बास्केट बाल निबंध लेखन रस्सा कस्सी प्रतियोगिताऐं आयोजित की गई । प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे विजेता नायरा अब्बासी नयना वंशिका विहान कुलवर्धन प्रियांशु अहाना अवनी योजित आरवी सृष्टि युवांश सविता बत्रा प्रिन्स ओपी मीना शुभदीप अनिका सक्षम एवं अन्य विजेताओं को एवं अम्पायर कुंभ सिंह एवं स्कोरर सुरजीत सिंह को पुरस्कृत किया गया । कार्यक्रम का संचालन धमेन्द्र बोहरा ने किया ।