खानुआ रूपवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ रंगारंग वार्षिक उत्सव

 खानुआ रूपवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ रंगारंग वार्षिक उत्सव
Spread the love


भरतपुर 25जनवरी
भरतपुर के खानुआ रूपवास के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका संचालन वरिष्ठ अध्यापक मुकेश बंसल ने किया और उनके साथ मंच संचालन में नम्रता जैन ने सहयोग प्रदान किया ।
स्कूल के प्रधानाचार्य संदीप सोगरवाल ने बच्चों के भविष्य के बारे में कहा कि बच्चे कड़ी मेहनत‌ करें और समय को पहचाने तो उनका भविष्य उज्जवल बनता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का जीवन में बड़ा महत्व है ये वो धन है जिसे आपसे कोई नहीं चुरा सकता। संसार में ज्ञान ही वो अनमोल चीज है जो किसी को देने पर और बढ़ती है।स्कूल में कार्यक्रम सुबह 11 बजे सरस्वती मां का दीप प्रज्वलित कर किया गया स्कूल के भामाशाह विनोद गुप्ता पूर्व सरपंच अहमद हुसैन ,सरपंच प्रतिनिधि शैलेश कुशवाह और कस्बे के गणमान्य नागरिक उपस्थिति थे।
छात्रा अंशु, गायत्री ,शारदा पूजा आदि ने सुंदर नृत्य कर सब का मन मोह लिया।स्कूल के समस्त स्टाफ जिनमें व्याख्याता जगन्नाथ प्रसाद शर्मा ,रवि सोगरवाल,सुमनलता,क्षमा शर्मा,श्याम सुंदर शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक विजय सिंह,भावना,राजेश, नेहा,शालू ,अध्यापक सतेंद्र सिंह,धनेश,मनीषा,ललिता,पंचायत सहायक योगेश ,रेखा शर्मा,और स्टाफ बाबू सत्यवीर, के एल खत्री ने रंगारंग उत्सव में पूर्ण सहयोग दिया।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *